भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां थाना इलाके में कार की टक्कर से मोपेड सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल को बिजौलियां से प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।
बिजौलियां थाने के दीवान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जलिंद्री निवासी पांचूलाल 60 पुत्र छोटू करोड़ व रामपाल 65 पुत्र बालू सेन शुक्रवार को डाबी इलाके में महादेव के दर्शन करने गये थे। वहां से लौटते समय मोदी होटल के पास पीछे से आई कार ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में पांचूलाल की मौत मौके पर ही हो गई।घायल रामपाल को प्राथमिक उपचार के बाद बिजौलियां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।