आरोप- टोल प्लाजा पर एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने से युवक की गईं जान, ट्रेन की चपेट में आया था

Update: 2025-09-26 18:50 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। रायला थाना इलाके में शुक्रवार रात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।आरोप है कि लांबिया टोल पर 108 एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने के कारण घायल को बाइक से अस्पताल ले जाना पड़ा जिससे उसे समय रहते इलाज नहीं मिल पाया और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।

एंबुलेंस के पायलट प्रभु प्रजापत ने बताया कि रायला की जनता कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान उत्तर प्रदेश का महेंद्र पाल सिंह नामक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पायलट प्रजापत ने बताया कि हादसे की सूचना रात 9:50 बजे एंबुलेंस को मिली। इसके बाद एंबुलेंस रायला के लिए रवाना हुई। पायलट प्रजापत का आरोप है कि लांबिया टोल पर एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिला। टोल पर बेरिकेट लगा रखें थे, जिन्हें हटाया नहीं गया। ऐसे में पायलट ने एंबुलेंस से टक्कर मारकर बेरीकेट को हटाया। उधर टोल प्लाजा कर्मियों की लापरवाही के चलते रास्ता नहीं मिलने के कारण एम्बुलेंस समय रहते मौके पर नहीं पहुंच पाई ।ऐसे में ट्रेन की चपेट में आए महेंद्र पाल सिंह को बाइक से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह राला पुलिस द्वारा करवाया जाएगा।

Similar News