रात में सोई महिला, सुबह मृत मिली, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, केस दर्ज

Update: 2025-10-09 15:37 GMT

  भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मनोहरपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला, एक दिन पहले ही अपने ससुराल से पीहर आई थी और ससुराल में मारपीट होने की बात पिता सहित परिजनों को बताई थी। मृतका के पिता ने बेटी की हत्या का ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है।

करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बीएचएन को बताया कि मनोहरपुरा निवासी कस्तुरचंद कलाल की बेटी सोनी मेेवाड़ा की शादी बचपन में ही राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना अंतर्गत कलालों की आटी निवासी गौतम कलाल के साथ की थी। उसके दो बच्चे भी है। सोनी, एक दिन पहले ही अपने ससुराल से पीहर मनोहरपुरा आई। उसने पिता सहित परिजनों को बताया कि उसके साथ ससुराल में मारपीट हुई है। पिता ने अगली सुबह अस्पताल में चेकअप कराने की बात कही। इसके बाद रात में सोनी सहित अन्य परिजन सो गये। सुबह सोनी, मृत मिली। यह देखकर परिजन सकते में आ गये। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया। पिता ने बेटी की मौत ससुराल वालों द्वारा परेशान व मारपीट करने से होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News