लुहारिया में पथराव का मामला- शांतिभंग में चार गिरफ्तार

Update: 2025-10-09 15:41 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के लुहारिया गांव में गत दिनों पथराव करने के मामले में मांडल पुलिस ने चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मांडल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि लुहारिया निवासी शहनाज पत्नी रईश ने  को अपने मकान पर पथराव होने की रिपोर्ट पुलिस को दी थी। घटना छह अक्टूबर की बताई गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुये लुहारिया के ही जावेद खान पुत्र हसन खां पठान, नूरानी खान पुत्र हसन खान, तौफिक खान पुत्र सत्तार खान व आरीफ खान 19 को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Similar News