धुलंडी के दिन नारेली में उत्पात मचाने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

Update: 2025-11-04 08:15 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। धुलंडी के दिन नारेली गांव में हथियारों व लाठियों से लैस होकर मारपीट करने के एक मामले में करेड़ा पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस मामले में पूर्व में छह आरोपित पकड़े जा चुके हैं।

करेड़ा थाने के अर्जुन सिंह ने बताया कि धूलंडी के दिन नारेली गांव में डीजे साउंड को लेकर कुछ लोगों ने हथियारों व लाठियों लैस होकर मनीष रावत, शैतान सालवी और नारायण सिंह के बेटे पर हमला किया। बचाव में आये ग्रामीणों के साथ भी मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने रीछी का बाडिय़ा निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पुष्पेंद्र सिंह पुत्र गोविंदसिंह रावत, कचौलिया निवासी महावीर सिंह पुत्र बाबूसिंह रावत व मुकेश सिंह पुत्र घीसा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि पूर्व में इसी मामले में छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनको बाद में न्यायालय से जमानत मिल गई थी। अभी दो और आरोपितों की पुलिस को तलाश है। 

Similar News