गोदाम से यार्न चुराने के आरोपित दो युवक गिरफ्तार, कैमरे में हो गये थे कैद
भीलवाड़ा बीएचएन। रीको एरिया स्थित एक गोदाम से यार्न चुराने के आरोप में प्रताप नगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी का यार्न बरामद करने के लिए दोनों को अदालत में पेश कर 20 नवंबर तक रिमांड पर लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि बसंत बिहार निवासी नवनीत अजमेरा का रीको तीन नंबर चौराहे पर यार्न गोदाम स्थित है। इस गोदाम में बार-बार यार्न चोरी की वारदात हो रही थी। इसके चलते अजमेरा ने गोदाम में हिडन कैमरे लगा दिये। 12-13 नवंबर की रात चोरों ने ताले तोडक़र गोदाम से लाखों रुपये का र्यान चुरा लिया था। इसे लेकर अजमेरा ने कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें दो लोग कैद मिले। उन्होंने थाने में केस दर्ज करवाते हुये सीसी टीवी कैमरे की फुटेज पेश की। एएसआई रामेश्वर लाल तेली ने फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान कर उन्हें डिटेन कर पूछताछ की। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। एएसआई ने बताया कि दोनों आरोपितों मोखमपुरा निवासी छोटूलाल पुत्र बाबूलाल जाट व देवा का खेड़ा निवासी जगदीश पुत्र नारू जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर चोरी गया यार्न रिकवर करने के लिए रिमांड चाहा। इस पर न्यायालय ने दोनों को 20 नवंबर