बाप-बेटी को राह में रोककर पाइप व कुल्हाड़ी से किया था हमला, सरपंच प्रतिनिधि सहित तीन गिरफ्तार

Update: 2025-11-20 09:06 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के कांदा गांव में बैलगाड़ी आगे लगाकर बाइक सवार बाप-बेटी को रोककर पाइप व कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

सदर थाने के दीवान जेपी शर्मा ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में कांदा निवासी और सरपंच प्रतिनिधि शिवराज पुत्र भंवर जाट, अंबालाल पुत्र बालूराम जाट व राजू पुत्र परसराम जाट शामिल हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

यह थी घटना

कांदा निवासी भैंरूलाल जाट ने हमले के बाद 18 जनवरी को जिला अस्पताल में मीडिया को बताया था कि परसों के दिन गांव में धनसिंह के यहां खाना था। परिवादी की बेटी खाना खाकर वहां से घर लौट रही थी। मंदिर के पीछे उसकी बेटी से मारपीट की गई। इसे लेकर उसी दिन रात में सदर थाने में रिपोर्ट दे दी गई। अगले दिन मेडिकल कराने के बाद सदर थाने से परिवादी अपनी बेटी सोनिया के साथ अपने गांव कांदा पहुंचे, जहां बैलगाड़ी आड़े लगाकर दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने बाइक पर पीछे बैठी बेटी पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया, जिससे वह नीचे गिर गई। उसे बचाने परिवादी गया तो उस पर कुल्हाड़ी व पाइप से हमला कर दिया। इसी घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।  

Similar News