भीलवाड़ा बीएचएन। कोतवाली पुलिस ने मास्टर चाबी से लॉक खोलकर बाइक चोरी करने वाले शातिर आरोपी शोयल खान उर्फ शोहेल को गिरफ्तार किया है।
इस वारदात को दिया था अंजाम
16 नवंबर 2025 को यूपी के गोंडा जिले के लोनावा दरगाह निवासी सफातुल्ला पुत्र करीमुल्ला कुरैशी ने कोतवाली भीलवाड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि 13 नवंबर 2025 को उनकी किराए की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल रात लगभग 8:30 बजे मोहम्मदी कॉलोनी में लॉक लगाकर खड़ी थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाल सुनील चौधरी ने बताया कि पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर चित्तौडग़ढ़ जिले के राशमी निवासी आरोपी शोयल खान उर्फ शोहेल 20 पुत्र फिरोज खान मेवाती को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी के पास मास्टर चाबी थी, जिसका उपयोग वह लॉक लगे वाहनों को खोलकर चोरी करने के लिए करता था। आरोपी से चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में भी गहन पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई अशोक सोनी आदि जाब्ता शामिल था।