चारभुजा नाथ मंदिर में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुए तीन चोर

Update: 2025-11-23 09:36 GMT

 

भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया  थाने के माजीसा का खेड़ा स्थित प्रसिद्ध चारभुजा नाथ मंदिर में शनिवार देर रात चोरी की कोशिश हुई, लेकिन पुजारी की समय रहते जाग जाने से बड़ी वारदात टल गई। पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 1 बजे तीन चोर मंदिर परिसर में घुसे। सबसे पहले उन्होंने मुख्य गेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद चोरों ने अपने बैग से गैस कटर निकाला और चैनल गेट को नीचे से काटने की कोशिश करने लगे। इस दौरान एक चोर बाहर सड़क पर खड़े ट्रैक्टर के पीछे छिपकर निगरानी करता रहा।

इसी बीच पुजारी मुनेश शर्मा, जिनका घर मंदिर के सामने ही है, पानी पीने के लिए उठे। तभी उन्हें गेट तोड़ने की आवाज सुनाई दी। बाहर झांककर देखा तो एक चोर ट्रैक्टर के पीछे छिपा हुआ दिखाई दिया। पुजारी के देखते ही वह घबराकर भाग निकला। पुजारी के शोर मचाने पर मंदिर के अंदर मौजूद दो और चोर भी मौके से फरार हो गए।

भागते समय चोर एक बैग छोड़ गए, जिसमें गैस कटर की छोटी टंकियां और अन्य उपकरण मिले हैं। चोरी का पूरा प्रयास सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।


Similar News