ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो पलटा, बुजुर्ग की मौत

Update: 2025-11-25 13:24 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो पलट गया। हादसे में टेंपो सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह हादसा हनुमान नगर थाना इलाके में हुआ।

दीवान कैलाश चंद्र ने बताया कि नाना होटल के पास हनुमान नगर निवासी ओमप्रकाश 62 पुत्र शंकरदास बलाई मंगलवार सुबह देवली से टेंपो में बैठकर खेमा का झुंपड़ा जा रहे थे। इस दौरान ज्योति कॉलोनी, खंभा फैक्ट्री के पास सामने से आये ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी। इसके चलते टेंपो पलट गया। उसमें सवार ओमप्रकाश को गंभीर चोट आई, जिन्हें देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मृतक के बेटे राजेश बलाई की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। 

Similar News