सडक़ हादसा-: जान गंवाने वाले युवक व घायल महिला की मां-बेटे के रूप में पहचान, शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे

Update: 2025-11-26 07:50 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के बांसा का खेड़ा चौराहे पर मंगलवार शाम दो बाइक की भिड़ंत में जान गंवाने वाले युवक व घायल महिला की मां-बेटे के रूप में पहचान कर ली गई। इस बीच, बुधवार सुबह दोनों बाइक चालकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।

बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि खेड़लियाराहुल उर्फ कालू 17 पुत्र रामलाल प्रजापत अपने साथी मुकेश 50 पुत्र सत्यनारायण माली के साथ मंगलवार शाम पुलिस लाइन क्षेत्र में आयोजित समारोह में डीजे संचालन के लिए गांव से बाइक पर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुये।

बांसा का खेड़ा चौराहे पर इनकी बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। इन दोनों के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार महिला व युवक घायल हो गये थे। चारों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों बाइक चालकों मुकेश माली व कोटड़ी थाने के कंवलियास ब्राहमणों का मोहल्ला निवासी गौतम पुत्र रतनलाल शर्मा की मौत हो गई थी। हादसे में घायल राहुल  व महिला सीमा पत्नी रतनलाल शर्मा को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।

मृतक गौतम व इसकी घायल मां सीमा की पहचान देर रात कर ली गई। बुधवार सुबह दोनों बाइक चालकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिेये गये। 

Similar News