खैराबाद सामुदायिक भवन बुकिंग में गड़बड़ी का आरोप: विवाह से ठीक पहले गरीब परिवार की बुकिंग रद्द करवाने की साजिश, कलेक्टर से न्याय की गुहार
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में ग्राम पंचायत खैराबाद के सामुदायिक भवन की बुकिंग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। खैराबाद निवासी लादुलाल राव ने जिला कलेक्टर को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि सरपंच गिरधारी लाल भील, पंचायत सचिव गौरव नागवानी और पूर्व सरपंच भगवत सिंह राठौड़ ने मिलीभगत कर उनकी वैध बुकिंग को नष्ट कर दी और सामुदायिक भवन दूसरी पार्टी को देने की साजिश रची है।
लादुलाल राव ने शिकायत में बताया कि उनकी पुत्री पूजा का विवाह 4 दिसंबर को होना तय है। इसके लिए उन्होंने 3 और 4 दिसंबर 2025 की सामुदायिक भवन बुकिंग 17 सितंबर को ही ईमित्र केंद्र के माध्यम से करवाई और भुगतान भी ग्राम पंचायत के खाते में जमा कर दिया। बुकिंग की मूल रसीद पंचायत के रजिस्टर में भी संलग्न कर दी गई थी।
आरोप है कि बाद में जाति समाज के प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर पंचायत प्रशासन ने कूटरचित तरीके अपनाए। लादुलाल का कहना है कि नारायण सिंह चौहान, जिसने अपनी पुत्री के विवाह केलिए 11 और 12 दिसंबर के लिए पहले बुकिंग करवाई थी, उसे लाभ पहुंचाने के लिए उसकी रसीद में हेराफेरी कर तारीखें बदल दी गईं। यहां तक कि पुराना बुकिंग रजिस्टर नष्ट कर नया रजिस्टर तैयार कर दिया गया और उसमें 3 और 4 दिसंबर की तारीख नारायण सिंह के नाम दर्ज कर दी गई।
लादुलाल ने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि यदि उनकी वैध बुकिंग को पुन: बहाल नहीं किया गया तो उनकी पुत्री का विवाह समारोह प्रभावित होगा और परिवार की इज्जत खराब होगी। उन्होंने जिला कलेक्टर से मांग की है कि उनकी मूल बुकिंग को यथावत रखा जाए और पंचायत प्रशासन पर कार्रवाई की जाए, ताकि गरीब परिवार के साथ अन्याय न हो सके।