बेकाबू कार डिवाइडर कूदी, बचाने के प्रयास में ट्रेलर सड़क से उतरा, छह घायल, जोगणियां माता जा रही थी कार
भीलवाड़ा बीएचएन। बुधवार को चित्तौड़गढ़-कोटा हाइवे पर बिजौलियां स्थित पाश्र्वनाथ चौराहे पर बड़ा हादसा टल गया। कोटा के कलाम का कुआं क्षेत्र निवासी बंजारा परिवार की कार जोगणियां माता जा रही थी, तभी कार बेकाबू होकर डिवाइडर कूद गई और गलत दिशा में चली गई।
बचाने के प्रयास में ट्रेलर सड़क से उतरा
कार की स्थिति को संभालने के प्रयास में लाडपुरा से कोटा की ओर जा रहे बजरी भरे ट्रेलर को चालक ने सड़क से नीचे उतार दिया। इस प्रयास के कारण बड़ी टक्कर टल गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
तीन बच्चों समेत छह लोग घायल, कोटा रैफर
हादसे में कार सवार मुकेश बंजारा, उसकी पत्नी प्रियंका, रिश्तेदार श्रवण बंजारा और तीन बच्चे अंकित (10), दिवांशी (8) और योगेश (10) घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिजौलियां अस्पताल से कोटा रेफर कर दिया गया। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी।