दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा-: संदिग्ध डॉ मुजम्मिल ने बताया शाहीन सिर्फ गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि पत्नी
नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लालकिला के पास हुए कार बम विस्फोट की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ा सुराग मिला है। फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किए गए संदिग्ध डॉ मुजम्मिल अहमद गनई ने पूछताछ में यह खुलासा किया कि लखनऊ से गिरफ्तार डॉ शाहीन शाहिद उसकी सिर्फ मित्र नहीं, बल्कि कानूनी रूप से पत्नी है। दोनों का निकाह सितंबर 2023 में अल फलाह विश्वविद्यालय के पास स्थित मस्जिद में शरिया कानून के तहत हुआ था।
फंडिंग का पूरा नेटवर्क सामने आया
डॉ शाहीन ने दिए अट्ठाईस लाख रुपये
पूछताछ में यह भी सामने आया कि डॉ शाहीन शाहिद ने कथित जैश ए मोहम्मद मॉड्यूल को हथियार और कार खरीदने के लिए अट्ठाईस लाख रुपये की सहायता दी थी। मुजम्मिल ने जांच एजेंसियों को बताया कि 2023 में शाहीन ने हथियारों के लिए साढ़े छह लाख रुपये दिए और 2024 में उमर को फोर्ड इकोस्पोर्ट कार लेने के लिए तीन लाख रुपये का लोन दिया। विभिन्न माध्यमों से भेजी गई बाकी रकम भी इसी नेटवर्क को पहुंचाई गई थी।
धन का स्रोत बना सवाल
धार्मिक दान बताकर टालने की कोशिश
जब जांच एजेंसियों ने शाहीन से धन के स्रोत के बारे में पूछताछ की, तो उसने दावा किया कि यह राशि उसे जकात यानी धार्मिक दान के रूप में प्राप्त हुई थी। एजेंसियां अब इस दावे की तस्दीक कर रही हैं, क्योंकि लाखों रुपये धार्मिक दान के रूप में प्राप्त होना कई संदेह पैदा करता है।
एनआईए की कार्रवाई लगातार जारी
शोइब की गिरफ्तारी के बाद बढ़ा दायरा
इस मामले में एनआईए ने अब तक सात गिरफ्तारियां की हैं। ताजा कार्रवाई में फरीदाबाद के धौज निवासी शोइब को पकड़ा गया है। उस पर आरोप है कि उसने विस्फोट से ठीक पहले आरोपी उमर को रहने की जगह और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई थी।
जांच एजेंसियां अब दक्षिण कश्मीर में सक्रिय उस बड़े हथियार आपूर्ति नेटवर्क की भी जांच कर रही हैं, जो 2016 से बारामूला, श्रीनगर, अनंतनाग और गंदरबल में सक्रिय बताया जाता है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इसी चैनल से विस्फोटक, हथियार और संसाधन इस मॉड्यूल तक पहुंचते रहे हैं।
