सड़क हादसा-: बारात से लौट रही कार नदी में गिरी, पांच की मौत, ड्राइवर गंभीर

Update: 2025-11-28 09:18 GMT

 उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। बारात से लौट रहे छह लोगों की आल्टो कार गांव मझरा पूरब के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे सुटिया नदी में जा गिरी। दुर्घटना के बाद कार का गेट लॉक हो गया, जिससे अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके। पानी भरने से पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक बहराइच जिले के रहने वाले बताए गए हैं।

मृतकों की पहचान 

जितेंद्र मल्लाह 23 वर्ष पुत्र विपिन बिहारी निवासी घाघरा बैराज थाना सुजौली जनपद बहराइच

घनश्याम मल्लाह 25 वर्ष पुत्र बुल्लू निवासी घाघरा बैराज थाना सुजौली जनपद बहराइच

लालजी मल्लाह 45 वर्ष पुत्र मेवा लाल निवासी सीशियन पुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच

अजीमुल्ला 45 वर्ष पुत्र नवाब निवासी गिरिजापुरी थाना सुजौली जनपद बहराइच

सुरेंद्र मल्लाह 56 वर्ष पुत्र विशुसोखा निवासी रामवृक्ष पुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने कार को नदी से बाहर निकाला। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Similar News