वेनेजुएला की राजधानी काराकास में कई धमाके, अमेरिका की चेतावनी से जोड़कर देखा जा रहा मामला

Update: 2026-01-03 08:07 GMT



नई दिल्ली। वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शनिवार 3 जनवरी की रात एक के बाद एक कई धमाकों से हड़कंप मच गया। धमाकों के साथ ही राजधानी में तेज आवाज में उड़ते एयरक्राफ्ट की आवाजें भी सुनी गईं। अचानक हुए इन घटनाक्रमों से शहर में दहशत का माहौल बन गया, हालांकि वेनेजुएला सरकार की ओर से इस पर तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार धमाकों और एयरक्राफ्ट की आवाजों के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में लोग पूरी रात सहमे रहे। अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।

इन धमाकों को हाल ही में अमेरिका की ओर से दी गई चेतावनी से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार 29 दिसंबर को वेनेजुएला के खिलाफ जमीनी कार्रवाई की आशंका जताई थी। ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका ने वेनेजुएला की ड्रग नौकाओं के डॉकिंग क्षेत्र पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने न तो हमले की पुष्टि की थी और न ही उसका खंडन किया था। हालांकि गुरुवार 1 जनवरी को मादुरो ने बयान देते हुए कहा था कि अमेरिका की ओर से कई हफ्तों तक बने सैन्य दबाव के बाद वे अब वॉशिंगटन के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं।

काराकास में हुए धमाकों के बाद क्षेत्रीय हालात पर अंतरराष्ट्रीय नजर बनी हुई है और आने वाले दिनों में इस घटनाक्रम को लेकर और स्पष्टता सामने आने की संभावना है।

Similar News