हिस्ट्रीशीटर ने की सरेआम फायरिंग, बबलू मेहरा गंभीर रूप से घायल

Update: 2026-01-19 08:02 GMT

 जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गंगापोल इलाके में सुबह करीब 9 बजे हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा ने सरेआम फायरिंग कर सनसनी मचा दी। आपसी रंजिश के चलते हुई इस वारदात में 30 वर्षीय बबलू मेहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी रवि मेहरा मौके से फरार हो गया।

घटना के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने घायल बबलू को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और इलाके की जांच शुरू कर दी है।

वारदात के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रवि मेहरा इलाके में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा है, लेकिन पुलिस की ढिलाई के कारण उसके हौसले बुलंद हैं।

पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Similar News