बड़ा सड़क हादसा: बस और पिकअप की आमने सामने टक्कर, 5 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
नासिक, । महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव मनमाड हाईवे पर सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। निजी ट्रेवल्स बस और पिकअप वाहन की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे में दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
तड़के करीब 3 बजे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मालेगांव तालुका के वरहाणे गांव के पास सुबह करीब 3 बजे हुई। पुणे से मालेगांव की ओर जा रही निजी बस और सामने से आ रहे पिकअप वाहन की तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन बस के अगले हिस्से में घुस गया और बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सोते यात्रियों में मची अफरा तफरी
हादसे के समय बस में सवार अधिकांश यात्री नींद में थे। अचानक टक्कर होते ही बस में चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना में 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन और गैस कटर की मदद से बस और पिकअप में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को मालेगांव के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हाईवे पर यातायात रहा बाधित
दुर्घटना के बाद मालेगांव मनमाड हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता सुचारू करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
