फर्जी नौकरी एजेंसी का भंडाफोड़, लड़कियों का यौन शोषण और ठगी का चौंकाने वाला मामला
फरीदाबाद। दिल्ली-एनसीआर में साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह की पूछताछ में पता चला कि आरोपी सिर्फ ठगी ही नहीं करते थे, बल्कि स्मार्ट लड़कियों को हवस का शिकार भी बनाते थे।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के तीन आरोपियों—विशाल (दयाल नगर), हर्ष कुमार (बलजीत नगर) और योगेश कुमार (उत्तम नगर)—को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके मोबाइल में मिली तीन अश्लील वीडियो से यह सनसनीखेज खुलासा हुआ। आरोपी लड़कियों को बेहतर पैकेज और नौकरी का झांसा देकर होटल में फंसाते और फिर शारीरिक संबंध बनाकर उसका वीडियो रिकॉर्ड करते थे। इसके बाद उन्हें फर्जी जॉब ऑफर लेटर देकर भ्रमित किया जाता और जब लड़की फर्म में पहुंचती, तो आरोपी फरार हो जाते। इसके साथ ही इंटरव्यू देने वाले अन्य अभ्यर्थियों से 30-50 हजार रुपये भी ठगी जाते थे।
एसएचओ साइबर थाना फरीदाबाद विमल कुमार ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने नवंबर में एक युवती को एयरलाइंस कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 43,800 रुपये ठगे थे। पुलिस ने अब उन शहरों की पुलिस को जानकारी भेज दी है, जहां लड़कियों का यौन शोषण हुआ, ताकि वहां भी कानूनी कार्रवाई हो सके।
पुलिस आरोपियों के मोबाइल और सबूतों की मदद से यह पता लगाने में लगी है कि और कितनी लड़कियां इस गिरोह की शिकार हो चुकी हैं।