हरियाणा के पानीपत से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला अपने बेटे की लंबी बीमारी का इलाज कराने के लिए कथित तांत्रिक के पास गई, लेकिन वह महिला के साथ जघन्य अपराध करने के उद्देश्य से उसे फंसा लिया।
पूजा का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिलाया
पीड़िता के अनुसार, तांत्रिक ने भरोसा दिलाया कि विशेष पूजा-पाठ से उसका बेटा पूरी तरह ठीक हो जाएगा। इस बहाने वह महिला को यमुना नदी किनारे पूजा कराने ले गया। पूजा के दौरान आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई। जब उसे होश आया, तो उसने खुद पर हुए अपराध का एहसास किया।
बेहोशी में अपहरण और 10 दिन तक बंदी बनाकर रखा
पीड़िता का आरोप है कि तांत्रिक ने उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर उसे असम के घने जंगलों में ले गया और करीब 10 दिन तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपी ने बार-बार उसके साथ बलात्कार किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन और महिला को सुरक्षित बचाया
महिला के लापता होने पर परिजनों ने पानीपत पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और कड़ी मेहनत के बाद आरोपी का पता लगाया और महिला को असम से सुरक्षित पानीपत वापस लाया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
