दक्षिणी स्पेन में भीषण ट्रेन हादसा: 21 की मौत, 73 घायल

Update: 2026-01-19 03:51 GMT


​कॉर्डोबा (स्पेन): दक्षिणी स्पेन में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जहां दो तेज रफ्तार ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई और 73 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

​कैसे हुआ हादसा?

​यह दर्दनाक घटना कॉर्डोबा के एडम्यूज स्टेशन के पास हुई। जानकारी के अनुसार:एक मलागा-मैड्रिड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई।​पटरी से उतरने के बाद यह ट्रेन सामने से आ रही मैड्रिड-हुएल्वा ट्रेन से जा टकराई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।


​रेल सेवा पर प्रभाव ​इस दुर्घटना के कारण मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच चलने वाली हाई-स्पीड ट्रेन सेवा पूरी तरह से बाधित हो गई है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है और मलबे को हटाने की कोशिशें की जा रही हैं।

​यातायात सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्थाओं से जुड़ी हर बड़ी अंतरराष्ट्रीय हलचल और अपडेट के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।   समाचार भेजें 9829041455 पर।

Similar News