रीट परीक्षा: बायोमेट्रिक प्रक्रिया में देरी से अभिभावकों में बढ़ी बेचैनी, सेठ मुरलीधर मानसिंह का कन्या महाविद्यालय का मामला
भीलवाड़ा। शहर के सेठ मुरलीधर मानसिंह का कन्या महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर आज रीट परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के समय पर बाहर नहीं निकलने से गेट पर मौजूद अभिभावकों में बेचैनी का माहौल रहा।
जानकारी के अनुसार, परीक्षा का समय समाप्त होने के काफी देर बाद तक जब परीक्षार्थी बाहर नहीं आए, तो इंतजार कर रहे परिजनों में चिंता बढ़ गई। इस संबंध में कॉलेज प्रशासन द्वारा बताया गया कि परीक्षा के उपरांत सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की प्रक्रिया चल रही है। बायोमेट्रिक सत्यापन पूरी तरह अनिवार्य होने के कारण इसमें समय लग रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, परीक्षार्थियों को तुरंत बाहर भेज दिया जाएगा।
ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और कानून व्यवस्था से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।