लाठी-भाटा जंग-: दो परिवार भिड़े, सात घायल, क्रॉस केस दर्ज

Update: 2026-01-19 14:06 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । आजाद नगर इलाके में रविवार को गाडिय़ा लौहार समाज के दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-भाटा और पत्थर चलाए। इस झगड़े में सात लोग घायल हुए, जिनमें से दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक चिराग खां कायमखानी ने बताया कि झगड़े की शुरुआत दोनों परिवारों के बच्चों के बीच पांच-छह महीने पहले हुए विवाद से हुई थी, जो अब तक शांत नहीं हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

बच्चों के झगड़े को लेकर थी अदावत

सहायक उप निरीक्षक कायमखानी ने बताया कि आजाद नगर में रहने वाले गाडिय़ा लौहार समाज के दो परिवारों के बच्चों के बीच पांच-छह माह पहले झगड़ा हो गया था। इसी को लेकर इनके बीच अदावत चल रही थी।

कहासुनी के बाद चले लाठी-भाटा

पुरानी अदावत के चलते दोनों ही परिवारों के बीच रविवार शाम को एक बार फिर से झगड़ा हो गया। दोनों ही पक्षों ने लाठियों व पत्थरों से हमला कर दिया। इस महमले में सांवर गाडिय़ा लौहार, इसकी पत्नी शारदा, बेटा कार्तिक व भाई जगदीश, जबकि दूसरे पक्ष की आशा पत्नी मदनलाल, बालू व कैलाश घायल हो गये। बालू व सांवर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

क्रॉस केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

झगड़े को लेकर आशा व शारदा ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस केस दर्ज कर लिये। मामले की जांच की जा रही है।   

Similar News