शहर में पुलिस गश्त पर सवाल,: चोरों ने बेखौफ होकर शॉप में लगाई सेंध, उड़ाया लाखों का माल
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में पुलिस गश्त की हकीकत एक बार फिर सामने आ गई है। सोमवार तडक़े भीमगंज थाना सर्किल क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक सेनेट्री शॉप को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया। हैरानी की बात यह रही कि पूरी वारदात के दौरान न तो पुलिस गश्त नजर आई और न ही चोरों को किसी तरह का डर दिखाई दिया।
बड़े मंदिर के पीछे निवासी कमलेश पुत्र राधाकृष्ण राठी की सुंदरम वाटिका के सामने राठी एजेंसी के नाम से सेनेट्री शॉप है। सोमवार सुबह जब कमलेश राठी दुकान पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। शॉप में सामान बिखरा पड़ा था और साइड की दीवार में सेंध लगी हुई थी।
जांच करने पर सामने आया कि चोर टाइल्स कटिंग मशीनें, पीतल व अन्य धातुओं से बनी नल टोंटियां, वाल्व, एक लैपटॉप और तीन से चार हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये का माल ले उड़े। राठी ने तत्काल भीमगंज थाने को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज किया गया।
सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
शॉप और आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पता चला कि सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे चोरी को अंजाम दिया गया। पूरी वारदात कैमरों में रिकॉर्ड हुई है, जिसमें चोरों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं।
पांच नकाबपोश, दो बाइकों से आए और फरार
फुटेज के अनुसार चोरी करने वाले करीब पांच बदमाश थे, सभी के चेहरे ढके हुए थे। ये बदमाश दो बाइकों से आए और वारदात के बाद आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि रात की गश्त प्रभावी होती तो इतनी बड़ी चोरी नहीं होती।
