बेटी से मिलकर लौट रहे पिता की सडक़ हादसे में मौत, अचेत किसान ने तोड़ा दम

Update: 2026-01-19 14:48 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बेटी से मिलकर लौट रहे एक व्यक्ति की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वहीं फसल में कीटनाशक छिडक़ने के दौरान अचेत हुये किसान ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये घटनायें, जिले के कारोई व फूलियाकलां थाना क्षेत्र में हुई।

कारोई थाने के दीवान मुकेश कुमार ने बताया कि पुर थाने के कुम्हारियाखेड़ा गांव निवासी औंकार 45 पुत्र छीतर कुमावत, अपनी बेटी से मिलने कोचरिया गये थे। रविवार देर शाम वे, अपनी टीवीएस एक्सल मोपेड पर बेटी के घर से अपने घर के लिए रवाना हुये। कोचरिया चौराहा पहुंचने पर औंकार को पीछे से आये ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में औंकार गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां औंकार ने दम तोड़ दिया।

उधर, एक अन्य घटना फूलियाकलां थाना इलाके से सामने आई है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को धर्मीचंद 35 खेत पर फसल में कीटनाशक दवा छिडक़ने गया था। जहां दवा छिडक़ने के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। धर्मीचंद को पहले शाहपुरा व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां रविवार देर शाम धर्मीचंद ने दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर मृतक के काका ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।

Similar News