बिजौलियां में रोडवेज बस पर हमला, चालक और परिचालक से मारपीट

Update: 2026-01-31 07:53 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां कस्बे में शुक्रवार रात उस समय हंगामा मच गया जब भीलवाड़ा डिपो की रोडवेज बस के साथ टक्कर के बाद कुछ लोगों ने चालक और परिचालक पर हमला कर दिया। आरोपितों ने बस के शीशे तोड़ दिए और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद बस स्टैंड पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा डिपो की बस रात करीब साढ़े आठ बजे जयपुर से बिजौलियां पहुंची थी। बस में चालक और परिचालक ड्यूटी पर थे। बस स्टैंड पर सवारियां उतारते समय पीछे से आए एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने चालक और परिचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी।

बताया गया कि हमलावरों ने बस का आगे और साइड का शीशा तोड़ दिया। साथ ही टिकट और नकदी छीनने का प्रयास किया गया। पीडि़तों का आरोप है कि हमला करने वाले लोग नशे की हालत में थे और उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद चालक और परिचालक ने बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Similar News