गणोली में माइंस विवाद- 11 थानों की पुलिस, एएसपी व डीएसपी की मौजूदगी में हुआ नाप-जोक
भीलवाड़ा बीएचएन। गणोली में स्थित आरबी माइंस के चरागाह भूमि में स्थित होने को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद को लेकर आज पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में नाम-जोक किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की माने तो माइंस चरागाह भूमि में नहीं होने का खुलासा नाप-जोक के बाद हुआ है।
कोटड़ी डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गेणोली स्थित आरबी माइंस पर सोमवार को सौ से डेढ़ सौ लोग पहुंचे। इन लोगों ने माइंस चरागाह में स्थित होने का आरोप लगाते हुये माइंस की मशीनें बंद करवा दी। इस दौरान कांटे से लौट रहे माइंस के बृजेश वर्मा, इसके साथी भैंरूलाल व रामस्वरुप को रास्ते में रोक लिया और इनके साथ मारपीट कर कैंपर वाहन में तोडफ़ोड़ कर दी। इसे लेकर सीकर निवासी बृजेशकुमार पुत्र महादेव वर्मा ने 100-150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।
घटना के दूसरे दिन मंगलवार को ग्रामीणों ने कोटड़ी थाने पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस दौरान 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बढ़ते विवाद को देखते हुये बुधवार को एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य, डीएसपी कोटड़ी प्रमोद कुमार, कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर मीणा के साथ ही 11 पुलिस थानों के जाब्ते की मौजूदगी में पटवारी से उक्त विवादित भूमि का नाप-जोक करवाया गया। इससे खुलासा हुआ कि यह माइंस चरागाह भूमि में नहीं है। साथ ही यह भी सामने आया कि यह माइंस काफी पुरानी है।