महापौर पाठक व आयुक्त चौधरी के खिलाफ एसीबी ने किया परिवाद दर्ज: करोड़ों के भूखण्ड का आवास बताकर बना दिया पट्टा

Update: 2025-02-05 13:06 GMT
इस जगह का बना दिया  नगर निगम ने पट्टा 

भीलवाड़ा । नगर निगम के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक और कथित फर्जी पट्टे का मामला दर्ज किया है। महापौर राकेश पाठक और आयुक्त हेमाराम चौधरी आदि के खिलाफ यह परिवाद दर्ज किया गया है। भ्रष्टाचार ब्यूरो के महानिदेशक की ओर से राजेश सिसोदिया की शिकायत पर परिवाद दर्ज करने के आदेश दिए गए है। परिवाद संख्या एच 3155/2024 के तहत आरोप लगाया गया कि आयुक्त और महापौर ने पट्टा नम्बर नपभी/पीएसकेएस-2021/रासा-12644, 27 अप्रैल 2024 को जारी किया गया है। यह पट्टा पूर्व आयुक्त दुर्गाकुमारी के नाम से जारी हुआ है जबकि दुर्गाकुमारी का तबादला हो चुका था और 1 मार्च को आयुक्त हेमाराम चौधरी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया था । परिवाद में यह भी आरोप लगाया गया कि पट्टा शुल्क का विवरण भी नहीं दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि पट्टे में आवास होना दर्शाया गया। लेकिन वह अभी एक खाली भूखण्ड है। इसके अलावा सरकार को डेढ करोड़ से ज्यादा रुपए की राजस्व की चम्पत लगाने की भी बात कही गई है। अब इस मामले की जांच एसीबी करेगी। इससे पहले भी एक अन्य मामला एसीबी दर्ज कर चुकी है।

नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने इस संबंध में कहा है कि मामले की जांच हो जाएगी और दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा उन्होंने कहा कि आरोप काफी लगते हैं लेकिन इनमें कुछ सच्चाई भी होनी चाहिए

Similar News