कार से तस्करी कर ले जाई जा रही 6 किलो अफीम जब्त, दो गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की कोटड़ी थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर एक स्वीफ्ट कार से तस्करी कर ले जाई जा रही छह किलो 360 ग्राम अफीम जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोटड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार अल सुबह डीएसटी ने गोगास गांव के स्कूल के पास नंदराय से कोटड़ी की ओर जाती एक स्वीफ्ट कार को रुकवाया। पुलिस ने संदेह के आधार पर इसकी सूचना कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर मीणा को दी। थाना प्रभारी ने मौके पर कार की तलाशी ली तो उसमें अवैध अफीम मिली। पुलिस ने अफीम का वजन करवाया, जो 6 किलो 360 ग्राम पाई गई। पुलिस ने अफीम सहित कार जब्त कर कार सवार देवलीखेड़ा निवासी सुखानाथ पुत्र धन्नानाथ व गोरु का खेड़ा निवासी प्रभु पुत्र चंद्रा जाट को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले की अग्रिम जांच काछोला थाना प्रभारी को सौंपी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है।