दिल्ली में धमाका, 11 राज्यों में हाई अलर्ट: राजस्थान में भी सख्त सुरक्षा, रेलवे स्टेशन पर जांच तेज

Update: 2025-11-11 01:54 GMT



जयपुर। दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुई कार ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। केंद्र सरकार ने एहतियातन 11 राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इनमें दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।पूरी रात से लेकर मंगलवार सुबह तक दिल्ली और आस-पास के इलाकों में तलाशी और चेकिंग अभियान चलाया गया।

राजस्थान में भी अलर्ट: भीड़भाड़ वाले इलाकों पर निगरानी बढ़ी





 


 


राजस्थान पुलिस को भी केंद्र से अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर जैसे बड़े शहरों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थलों पर जांच अभियान तेज कर दिया गया है।

जयपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने यात्रियों और लगेज की कड़ी जांच शुरू कर दी है।

एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया कि,

> “सभी एजेंसियां अपने-अपने टास्क पर काम कर रही हैं। संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। भीड़भाड़ वाले स्थानों और सार्वजनिक जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।”


अन्य राज्यों में भी सुरक्षा कड़ी

दिल्ली-एनसीआर: सीआईएसएफ ने IGI एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन और प्रमुख सरकारी परिसरों में सुरक्षा बढ़ा दी है।

महाराष्ट्र: मुंबई और नागपुर में प्रमुख स्थानों, विशेषकर RSS मुख्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है।

उत्तर प्रदेश: अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस और ATS की टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

दक्षिण भारत: तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी निगरानी बढ़ाई गई है।

विशेष टीमें सक्रिय

सभी राज्यों में जिला स्तर पर पुलिस कमांडरों और कमिश्नरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते और क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।

सार्वजनिक जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है।


Similar News