पुलिस की HBS गेंग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही: काले शीशे, बिना नंबरी 11 चौपहिया व बिना नंबरी 10 दोपहिया वाहन जब्त, यूट्यूबर अटारिया गिरफ्तार,मचा हड़कंप
भीलवाड़ा बीएचएन। पुर थाना पुलिस ने पालना देवनारायण मंदिर क्षेत्र में एचबीएस गेंग के सरगना गोपाल गुर्जर से जुड़े लोगो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए काले शीशे, बिना नंबरी 21 वाहनों को जब्त कर लिया। इनमे कई वाहनों पर HBS लिखा हुआ मिला , पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया ,इस दौरान पुलिस से उलझने पर एक यूट्यबर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि 17 जुलाई को थाने पर सुचना मिली कि माण्डल थाने केहस्ब गेंग के सरगना और हिस्ट्रीशीटर गोपाल गुर्जर ने भीड़ को इकटठा कर कानुन व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास किया । सुचना पर डीएसपी सदर श्याम सुंदर विश्नोई, डीएसपी मांडल मेघा गोयल के सुपरविजन में पुर थाना प्रभारी कासौटिया मय जाप्ता मौके पर पंहुची। वस्तुस्थिति से अधिकारियों को अवगत करवाया। बिना स्वीकृति के किये गये आयोजन मे सम्मिलित होने के लिए आये हुए लोगों के वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगी होने एवं नंबर प्लेट निर्धारित पैटर्न में नही होने और वाहनो के नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखे होने से पुलिस ने 11 चौपहिया वाहन एवं 10 दुपहिया वाहनों को जब्त किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये वाहनों में स्कॉर्पियो, थार, बलेनो, होंडा सिटी जैसे वाहन शामिल हैं। इनम कुछ ऐसे वाहन भी शामिल हैं, जिन पर जातियों के साथ ही एचबीएस लिखा था। सीआई कासौटिया ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने काले शीशे की एक होंडा सिटी कार को रोका। कार में यूट्यूबर हंसराज अटारिया सवार था। आरोप है कि काले शीशे को लेकर अटारिया, डीएसपी व पुलिस जाब्ते से उलझ गया। इसके चलते अटारिया को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के द्वारा सक्रिय अपराधियों के खिलाफ प्रभारी कार्रवाई करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी मुख्यालय पारस जैन, एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मच गया व्ही राजनितिक हलकों में भी हलचल मची हे .