महाकुंभ स्नान: बिहार लौट रहे 11 लोगों की मौत, 8 सड़क हादसों ने 18 लोगों की चली गई जान,एक डॉक्टर भी शामिल
शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में बिहार के कम से कम डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गयी. इनमें 11 लोग महाकुंभ स्नान करके प्रयागराज से वापस बिहार लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सड़क हादसों ने इनकी जिंदगी ले ली. कई लोग इन हादसों में जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. इधर, मृतकों के घर में कोहराम मचा है. पूर्णिया की एक लेडी डॉक्टर की भी मौत इस हादसे में हुई है.
महाकुंभ से पूर्णिया लौट रहे 4 लोगों की मौत
महाकुंभ स्नान करके लौट रहे 11 लोग तीन अलग-अलग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा गए. प्रयागराज से पूर्णिया वापस लौट रही डॉ. सोनी यादव समेत 4 लोगों की मौत वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाइवे पर यूपी के गाजीपुर जिला के बिरनो थाना क्षेत्र के पास हुई है. गुरुवार की देर रात को यह हादसा हुआ. जिसमें पूर्णिया की डॉ. सोनी यादव, उनके कार चालक मल्लू, मृतका डॉ. सोनी की बुआ गायत्री देवी व एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (MR) दीपक कुमार की मौत हो गयी. डॉ. सोनी का कंपाउंडर गंभीर रूप से जख्मी है.
आरा में कार के परखच्चे उड़े, 6 लोगों की मौत
इधर, गुरुवार की आधी रात को ही एक और हादसा हुआ. बिहार के आरा-मोहनिया फोरलेन पर भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में महाकुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बेलेनो कार सड़क किनारे एक ट्रक से जा टकरायी. ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ. कार के परखच्चे उड़ गए और आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. पटना के रहने वाले इन मृतकों में 4 महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं.
महाकुंभ स्नान करके अररिया लौट रहे युवक की कार पलटने से मौत
वहीं बिहार के अररिया जिले के जमुआ पंचायत के रहने वाले एक युवक की मौत भी यूपी में एक सड़क हादसे में हुई है. बकरी कॉलेज के किरानी अरविंद झा के पुत्र मिट्ठु झा की मौत सड़क हादसे में हुई है. जो महाकुंभ स्नान करके अपने घर लौट रहा था और गाजीपुर के पास उनकी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी.
बिहार में और भी अलग-अलग हादसे, 6 लोगों की मौत
बिहार में भी कई अलग-अलग सड़क हादसे हुए. मधेपुरा, जमुई, बांका और सुपौल जिलों में सड़क पर रफ्तार का कहर दिखा. इन जिलों में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हुई है. मधेपुरा में बाइक और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई. जबकि जमुई में अलग-अलग हादसों में दो व्यक्ति की मौत हुई है. बांका में टोटो पलटने से एक महिला की मौत हुई जबकि सुपौल में दो बाइक की टक्कर में एक अधेड़ की मौत हो गयी.