डंंपर के साथ 120 फीट गहरी खदान में गिरे खलासी का 30 घंटे बाद मिला शव
भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के बिजोलियां थाने के सुखपुरा क्षेत्र में मंगलवार अल सुबह 120 फीट गहरी पत्थर ख़दान में डंपर सहित गिरे खलासी का शव घटना के 30 घंटे बाद मिला। शव को रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सुखपुरा क्षेत्र की एक पत्थर खदानपर मंगलवार अल सुबह झड़ाई का कार्य चल रहा था। जहां डंपर को खड़ा कर चालक किसी काम से खदान से बाहर गया था। इस दौरान अचानक पत्थर खीसकने से डंपर सहित हेल्पर खदान में जा गिरा और डूब गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच सिविल डिफेंस टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ टीम ने घटना के 30 घंटे बाद खदान में गिरे भगवानपुरा निवासी खलासी अजीत 30 पुत्र मांगीलाल धाकड़ का शव ढूंढ निकाला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।