आलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने नगदी उड़ाने वाले एमपी के दो बदमाशो से 19 हजार रुपए बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की नीलकंठ कॉलोनी में आलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने नकदी चुराने के गिरफ्तार दो आरोपितों की निशानदेही से पुलिस ने 19 हजार रुपये बरामद किये हैं। इन पर मकान से सवा लाख रुपये चोरी करने का आरेाप है।
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, नीलकंठ कॉलोनी निवासी सुनील कुमार पुत्र रमेशचंद्र सोमाणी के घर रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे ताले की चॉबी बनाने वाले दो लोग पहुंच। इन लोगों ने सोमानी को गुमराह करते हुये आलमारी से सवा लाख रुपये की नकदी चुरा ली। इस संबंध में सोमानी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपितों मध्यप्रदेश के बरवानी जिले के पलसूद निवासी राजेश सिंह 34 पुत्र मदनसिंह सिकलीगर व अंजड़ निवासी राजपाल सिंह 25 पुत्र भायला सिंह भाटिया सिकलीगर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। दोनों से पूछताछ के बाद मामले की जांच कर रहे एएसआई मदनलाल सुथार ने 19 हजार रुपये की नकदी बरामद कर ली। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से अनुसंधान किया जा रहा है। शेष राशि के बारे में पूछताछ के लिए दोनों को दुबारा रिमांड पर लिया जायेगा।
20 हजार चोरी करना कबूला
पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने कबूला कि उन्होंने सोमानी के घर से 20 हजार रुपये चुराये थे। इनमें से हजार रुपये उन्होंने खाने व अन्य काम में खर्च कर दिये।
वारदात से दो दिन पहले आये भीलवाड़ा, होटल में ठहरे थे
आरोपित राजेश व राजपाल नीलकंठ कॉलोनी में वारदात से दो दिन पहले ही भीलवाड़ा आये थे। इन दोनें ने मुरली विलास रोड़ स्थित एक होटल में कमरा लिया था। दोनों वहीं ठहरे थे।