पुलिस नाकाबंदी को देख डोडा-चूरा भरी कार छोड़ भागे दो तस्कर

By :  prem kumar
Update: 2024-12-11 15:11 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना पुलिस की नाकाबंदी को देखकर दो तस्कर डोडा-चूरा भरी कार छोडक़र भाग छूटे। पुलिस ने 114 किलो 57 ग्राम डोडा-चूरा के साथ कार को जब्त कर लिया। कार बिना नंबरी थी, जबकि तलाशी में पुलिस को कार में एक नंबर प्लेट भी मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना प्रभारी बुधवार दोपहर एनएच 48 पर आकोला क्षेत्र स्थित कोठारी नदी पुलिया के पास नाकाबंदी की। इस दौरान सवाईपुर की ओर से आई बिना नंबरी वर्ना कार नाकाबंदी को देखकर पहले ही रुक गई। उसमें सवार दो तस्कर उतरे और पैदल ही जंगल में भाग निकले। शंका के आधार पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें छह कट्टों में डोडा-चूरा मिला, जिसका वजन करवाने पर 114 किलो 57 ग्राम पाया गया। पुलिस ने कार सहित डोडा-चूरा जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि कार से आरजे-37 नंबर की एक नंबर प्लेट भी मिली है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। कार के नंबरों के आधार पर आगे तफ्तीश की जा रही है। 

Similar News