नगर निगम की कार्रवाई- शहर से 300 किलो प्लास्टिक कैरीबैग जब्त, सप्लाई के लिए बाहर ले जाने की थी तैयारी

By :  prem kumar
Update: 2024-12-11 10:20 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। नगर निगम की टीम ने बुधवार को हरीसेवा धर्मशाला के पीछे एक वाहन में भरे जा रहे 300 किलो प्लास्टिक कैरीबैग जब्त किये हैं। हालांकि सप्लायर का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

नगर निगम के होमगार्ड प्रभारी जोरावर सिंह ने बताया कि नगर निगम को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि शहर से प्लास्टिक कैरीबैग की सप्लाई की जा रही है। इसके चलते निगम की टीम सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी कि इस बीच बुधवार को निगम की टीम जब हरीसेवा धर्मशाला के पीछे पहुंची तो वहां एक टेंपो से लाये गये प्लास्टिक कैरीबैग के आठ कट्टे बिजय नगर जाने वाले एक वाहन में लोड किये जा रहे थे। टीम ने इन आठ कट्टों को जब्त कर लिया। वाहन चालक से जब केरीबैग मालिक के बारे में पूछताछ की तो वह आनाकानी करने लगा और यह कहकर टालने लगा कि वह फोन कर उसे बुला रहा है। होमगार्ड प्रभारी जोरावर सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श कर आगे कार्रवाई की जायेगी। 

Similar News