दिल्ली ब्लास्ट: मरने वालों की संख्या 13 पहुंची, अमित शाह के घर हाईलेवल मीटिंग खत्म; आरोपी की पहचान पुलवामा के उमर नबी के रूप में
नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। धमाका सोमवार शाम 6:52 बजे लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी सफेद i20 कार में हुआ।
घटना के बाद सामने आए CCTV फुटेज में काला मास्क पहने एक व्यक्ति कार में बैठा दिखाई दिया, जिसकी पहचान डॉ. मोहम्मद उमर नबी, निवासी पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उमर ने कार में रखे विस्फोटकों के साथ खुद को उड़ा लिया।
कार में धमाका करने वाला ये ही हे उमर
DNA जांच के लिए कश्मीर पुलिस ने उसकी मां और दो भाइयों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर का प्रयोग किया गया।
अमित शाह की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग
लालकिला धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई। यह बैठक मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ घंटे चली।
बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, NIA के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते, और दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा मौजूद रहे।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी नलिन प्रभात भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े। इस बैठक में धमाके से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की गई और सुरक्षा एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पीएम मोदी बोले — दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
भूटान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमाके में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा —
“पूरा देश दिल्ली विस्फोट से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। इस हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
अल फलाह यूनिवर्सिटी और मस्जिदों पर जांच जारी
धमाके के बाद फरीदाबाद पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी की घेराबंदी कर दी है। बड़ी संख्या में फोर्स परिसर में मौजूद है। जांच एजेंसियों को शक है कि यूनिवर्सिटी का संबंध 2900 किलो विस्फोटक केस में पकड़े गए 3 डॉक्टरों से जुड़ा हो सकता है।
साथ ही, फतेहपुर तगा गांव की मस्जिदों में भी पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली-एनसीआर में एक साथ छापेमारी कर रही हैं।
