पैंथर का आतंक: बाथरूम में घुसकर 13 बछड़ों का किया शिकार, पूरे गांव में दहशत
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के इसरों का बाडिय़ा गांव में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक पैंथर मकान पर बने बाथरूम में घुस गया और भेड़ व बकरी के 13 मासूम बछड़ों को मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब परिवार ने दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देखते ही सभी सन्न रह गए। खून से सना फर्श और मृत पड़े बछड़ों का ढेर देखकर पूरे गांव में दहशत फैल गई।
कैसे हुई घटना
इसरों का बाडिय़ा निवासी अर्जुन गुर्जर ने रात में भेड़ के 11 और बकरी के 2 बछड़ों को मकान के बाथरूम में सुरक्षित समझकर बांधा था। आधी रात एक पैंथर घर के आंगन में दाखिल हुआ। वह बाथरूम की जाली तोडक़र अंदर घुसा और कुछ ही मिनटों में सभी 13 बछड़ों को मार डाला।
परिवार को रात में भनक तक नहीं लगी। सुबह बाथरूम खोला गया तो भीतर का खौफनाक नजारा सामने आया।
गांव में हडक़ंप
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। करेड़ा थाना पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत साइट पर पहुंची। पशु चिकित्सक ने मौके पर ही मृत बछड़ों का पोस्टमार्टम करवाया।
पैंथर की आक्रामक गतिविधि से गांव में भय का माहौल है। लोग रात में बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
वन विभाग ने लगाया पिंजरा
वन विभाग ने पैंथर को पकडऩे के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। टीम इलाके में लगातार गश्त कर रही है ताकि पैंथर फिर किसी पर हमला न कर सके।
ग्रामीणों में रोष और दहशत दोनों
लगातार जंगल से वन्यजीवों के आबादी वाले क्षेत्रों में आने की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव वाले मांग कर रहे हैं कि पैंथर को जल्द पकड़ा जाए और गांव की सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाएं।
