मादक पदार्थ तस्करी के लिए वाहन उपलब्ध कराने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, दो साल से थी तलाश, 15 हजार रुपये का घोषित था ईनाम
भीलवाड़ा बीएचएन। मादक पदार्थ तस्करी के लिए वाहन उपलब्ध कराने के आरोप में नागौर जिले के नावां थाने के हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र उर्फ राजू जाट को पुर थाना पुलिस व डीएसटी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपित की पुलिस को दो साल से तलाश थी। वहीं पुलिस ने 15 हजार रुपये का ईनाम भी इस पर घोषित कर रखा था।
पुलिस ने बताया कि पुर थाना पुलिस को 8 फरवरी.2023 को सूचना मिली कि एनएच 48 पर ग्रीड के पास एक पिकअप लावारिस अवस्था में खडी है। इस पर तत्कालिन थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 215 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर केस की छानबीन की। पिकअप पर अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर फर्जी पाये गये। वाहन के इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी से अनुसंधान किया तो यह वाहन चोरी का होने का पता चला। चोरी का मामला चोमूं थाने पर दर्ज है। पुलिस ने जांच जारी रखते हुये हरिकिशन पुत्र रामकरण गुर्जर निवासी हांसियावास बबायच्या, अजमेर, कालु मोहम्मद पुत्र फातु खां निवासी बबायच्या , नन्द लाल उर्फ नन्दा पुत्र सोदान गुर्जर निवासी हांसियावास,अजमेर एवं कालू राम पुत्र अणदा राम कस्वा जाट कस्बा की ढाणी, थांवला, नागौर को गिरफ्तार किया।
इन आरोपितों से पुलिस ने अनुसंधान किया तो पता चला कि उक्त चोरी का वाहन तस्करी के लिए कोठवलियो की ढाणी मिठडी, नागौर निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू जाट पुत्र लालाराम उर्फ लालूराम जाट ने उपलब्ध कराया था। पुलिस ने इस आरोपित का आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया तो पता चला कि इसके खिलाफ वाहन चोरी के 6 प्रकरण व पोक्सो एक्ट का 1 प्रकरण दर्ज है। यह आरोपित नावां थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। यह आरोपित फरार होक गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था। जिला स्पेशल टीम को मिली सूचना के आधार पर आरोपित का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।