भारी बारिश की चेतावनी, आज 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी

By :  prem kumar
Update: 2024-07-10 07:56 GMT

प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार फिलहाल मानसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान से गुजर रही है। 11 जुलाई को मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। 12-13 जुलाई के दौरान केवल छिटपुट स्थानों पर मध्यम बारिश होने व अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे के दौरान दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होगी। इस दौरान भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।  


 भीलवाड़ा सहित इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दस जुलाई को 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिले में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट है।    

Similar News