बिहार के 2 मजदूरों की गोली मार कर हत्या

Update: 2024-12-15 03:38 GMT

मणिपुर में शनिवार को  बिहार के दो किशोरों सहित तीन की मौत हो गई. घटना काकचिंग जिले की है. दोनों प्रवासी मजदूरों की हत्या करने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की शाम करीब 5.20 बजे की है.

दोनों मजदूर काकचिंग जिले के केइराक में कंस्ट्रक्शन का काम करते थे. वे काम करके लौट रहे थे, ठीक उसी वक्त उनपर हमला किया गया. पुलिस ने बताया है कि घटना पंचायत कार्यालय के पास की है. मृतकों की पहचान 18 साल के सुनालाल कुमार और 17 साल के दशरथ कुमार के रूप में हुई है. दोनों गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले थे.


यह घटना काकचिंग-वाबागई रोड पर उस समय हुई जब पीड़ित साइकिल पर सवार होकर काकचिंग बाजार स्थित अपने किराए के घर लौट रहे थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

Tags:    

Similar News