भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल फेरबदल अब 2 दिसंबर को, हटाए जा सकते हैं10 मंत्री

Update: 2025-11-29 18:55 GMT



भीलवाड़ा। राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रिमंडल में होने वाला बड़ा फेरबदल अब 2 दिसंबर को होने की संभावना है। पहले इसकी तारीख 30 नवंबर बताई जा रही थी, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पुत्र के विवाह समारोह के चलते केंद्र ने तारीख आगे बढ़ा दी है।

सूत्रों के मुताबिक, इस फेरबदल में 10 मंत्रियों को पद से हटाया जा सकता है। वहीं, उप मुख्यमंत्रियों और कुछ वरिष्ठ मंत्रियों के विभागों में भी व्यापक बदलाव की तैयारी है। पार्टी आलाकमान ने इस बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पूरी छूट देने के संकेत दिए हैं।

इन नए चेहरों की चर्चा तेज

नए मंत्रियों में शामिल किए जाने को लेकर जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें—



श्रीचंद कृपलानी

गुरवीर सिंह बराड़

दीप्ति माहेश्वरी

जसवंत यादव

पुष्पेंद्र सिंह बाली

के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

भीलवाड़ा के दो विधायक भी दौड़ में

भीलवाड़ा के दो विधायक भी मंत्री बनने की उम्मीद में हैं। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि जयपुर से लेकर दिल्ली तक उनके मन की बात पहले ही उनके नजदीकी लोगों द्वारा आलाकमान तक पहुंचाई जा चुकी है, जिससे संभावनाएं उलझी हुई दिख रही हैं।

राजनीति में यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली की ‘पॉलिटिकल मॉनिटरिंग’ से आज कोई बचा नहीं है, कौन क्या कर रहा है—यह सब ऊपर तक पहुंच जाता है।


Tags:    

Similar News