बजरी खनन मामले में तीन गिरफ्तार, आरोपितों की निशानदेही पर 2000 टन बजरी जब्त

Update: 2025-06-24 18:09 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले की मांडल थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशादेही से 2 हजार टन बजरी का अवैध स्टाक भी जप्त कर लिया है।

मांडल पुलिस ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम एवं आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए मांडल थाना अधिकारी विक्रम सिंह सेवावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उधर 15 जून को खनिज विभाग की टीम ने समेलिया स्थित कोठारी नदी से बजरी भरे 2 डम्पर, 1 जेसीबी मशीन, 2 पोकलेन मशीन, बजरी भरी हुई 1 ट्रेक्टर ट्राली के साथ 128 टन बजरी जब्त कर प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि अवैध बजरी खनन के इस मामले में पकड़े गए आरोपितों में अमरगढ़ बागोर निवासी कमलेश 27 पुत्र देबी लाल खटीक, भंवर लाल उर्फ भंवर 27 पुत्र बक्षु गाडरी निवासी गाडरी खेडा व शंकर लाल पिता नन्दराम गुर्जर निवासी मेजा बांध रोड पुराना मेजा को गिरफ्तार कर इन वाहन चालकों की निशादेही से अवैध बजरी का स्टाक जब्त किया, जहां करीब 2 हजार टन बजरी मिली।

Similar News