यूआईटी और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के छीने गए अधिकार,: न तबादला कर सकेंगे और नहीं 20000 से अधिक का फर्नीचर खरीद सकेंगे, फाइल भेजनी होगी मंत्री को

Update: 2024-07-25 03:46 GMT

भीलवाड़ा (हलचल )स्वायत शासन मंत्री ने एक आदेश जारी कर भीलवाड़ा नगर विकास न्यास हाउसिंग बोर्ड के साथ ही प्रदेश भर के सभी स्वास्थ्य शासन विभाग से जुड़े प्राधिकरण हाउसिंग बोर्ड रेरा के अधिकारियो से कई अधिकार छीन लिए हैं, अब ₹20000 से अधिक के फर्नीचर की खरीद के साथ किसी भी कर्मचारी का तबादला अधिकारी नहीं कर सकेंगे।


स्वशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नगर विकास न्यास प्राधिकरण रेरा अन्य विभाग में अधिकांश कार्यों के लिए फाइल जयपुर भेजनी पड़ेगी नगर विकास न्यास 4 करोड़ से अधिक के टेंडर की फाइल अब जयपुर जाएगी वहीं ₹20000 से अधिक का फर्नीचर भी अधिकारी अब नहीं खरीद सकेंगे यह नहीं अधिकारी किसी भी कर्मचारी का बदला कर सकेंगे और नहीं अन्य विभाग से आए  अधिकारी का समय बड़ा सकेंगे इसके अलावा कोई और अधिकारों को कम किया है इसे लेकर इन विभागो में अब खलबली मची है।

उधर भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के साथ ही प्रदेश के प्राधिकरण व अन्य विभागों में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद मंत्री द्वारा यह कदम उठाए जाने की चर्चा हे। यह भी चर्चा है किजल्दी ही भीलवाड़ा नगर विकास न्यास मैं जांच का सिलसिला भी शुरू हो सकता है और उसकी चपेट मैं कई अधिकारी और कर्मचारी आ सकते हैं।

Similar News