छोटे अपराधों पर अब खत्म होगी सजा, आज लोकसभा में पेश होगा जन विश्वास विधेयक 2025

Update: 2025-08-18 01:38 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने छोटे अपराधों में सजा के प्रावधान खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल लोकसभा में जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025 (2.0) पेश करेंगे।

इस विधेयक के तहत 350 से अधिक प्रावधानों में संशोधन का प्रस्ताव है। अब कई छोटे अपराधों के लिए जेल की सजा की जगह जुर्माना या वैकल्पिक व्यवस्था लागू की जाएगी।

सरकार का मानना है कि इस कदम से देश में व्यापार करना और नागरिकों के लिए जीवन जीना आसान होगा। यह पहल भारत के कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने के प्रयास का हिस्सा मानी जा रही है।

 

Similar News