कुंभ जाते 8 लोगो की सड़क हादसे में मौत: पोस्टमार्टम के बाद शव बड़लियास पहुंचे, बिलख पड़े परिजन
भीलवाड़ा (विजय - रोशन )जिले के बड़लियास और मुकंदपुरिया ग्राम के आठ लोगों की दूदू के पास रोडवेज बस की टक्कर से हुई मौत के मामले में एक जांच कमेटी बनाए गई हे , वही मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा, इसके बाद देर रात दूदू से पोस्टमार्टम के पश्चात शव बडलियास के लिए रवाना हुए , वही गांव में लोग देर रात तक लोग समूह में बैठे थे , मृतकों के परिजनों को नौकरी ओर २१लाख के मुआवजे की मांग भी सामने आई है।शुक्रवार सुबह शव गांव पहुंचे, तो परिजन बिलखे पड़े
देर रात दूदू से शव अलग अलग वाहनों से रवाना
दूदू से वंदना माथुर ने हलचल को बताया कि देर रात मृतकों के शव विभिन्न वाहनों से रवाना कर दिए। दुर्घटना की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया हे। इससे पूर्व कोटडी तहसिलदार , विधायक गोपाल खंडेलवाल और परिजन भी दूदू पहुंचे, प्रशासन से बातचीत के बाद पोस्टमार्टम किया गया।
बड़लियास में देर रात तक ग्रामीण शव आने का इंतजार करते हुए फोटो रोशन
बडलियास से भाजपा नेता दिलीपसिह ने बताया कि इस दुखद घटना से पूरे कस्बे में शोक की लहर हे देर रात तक लोग शव आने के इंतजार में अलाव लगाकर बैठे थे।उन्होंने बताया कि सरकार मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा देगी।