प्रिंसीपल व पड़ौसी के घर में घुसे चोर, 2.80 लाख, 13 तोला सोना, 3.50 किलो चांदी ले उड़े चोर, दहशत में ग्रामीण
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में चोर लगातार वारदातों को अंजाम देकर आमजन की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। बढ़ती चोरियों से आमजन की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है। ऐसी ही दो और वारदातों को चोरों ने लाला का बाड़ा गांव में अंजाम देते हुये 2.80 लाख रुपये की नकदी, 13 तोला सोना और साढ़े तीन किलो चांदी चुरा ली। इस वारदात के बाद ग्रामीण सहमे हुये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, लाला का बाड़ा निवासी व सरथला स्कूल के प्रिंसीपल रामेश्वर लाल पुत्र बालूराम मीणा बीती रात खाना खाने के बाद परिवार सहित मकान में सो गये थे। इसके बाद रात एक से सुबह चार बजे के बीच चोरों ने खिडक़ी तोडक़र प्रिंसीपल के मकान में प्रवेश किया। चोरों ने उस कमरे को बाहर से कूंदा लगाकर बंद कर दिया, जिसमें प्रिंसीपल परिवार सहित सो रहे थे। इसके बाद चोरों ने एक कमरे में प्रवेश कर 13 तोला सोने के जेवरात, करीब तीन किलो चांदी के गहने और दो लाख रुपये चुरा लिये। सुबह जाग होने पर परिवार के लोग दरवाजा खोलकर बाहर आने लगे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। परिचित को सूचना देकर दरवाजा खुलवाया। बाहर आये तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। खिडक़ी टूटी हुई और नकदी व जेवरात गायब थे। बताया गया है कि चोरी गये गहने प्रिंसीपल की पत्नी व पुत्रवधु के थे। इनके बेटे कमलेश के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है और मजदूरों को भुगतान व निर्माण सामग्री की खरीद के लिए दो लाख रुपये घर में रखे थे, जिन्हें चोर ले गये। बेटे की डिडवाना में नौकरी होने से वह, पत्नी सहित वहां रह रहे हैं।
बताया गया है कि इसी गांव में चोरों ने रामगोपाल मीणा के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुये 80 हजार रुपये की नकदी, आधा किलो चांदी के जेवर व बिच्छियां आदि चुरा ली। चोरी की इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। वहीं चोरी की रिपोर्ट जहाजपुर पुलिस को दी गई है।