भीलवाड़ा में एसीबी की कार्रवाई-: डेथ क्लेम की एफडी तुड़वाने की स्वीकृति के बदले 33‌ हजार रुपए की ली रिश्वत, श्रम विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लखारा सहित दो गिरफ्तार

Update: 2025-09-11 11:10 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा श्रम विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी व एक प्राईवेट व्यक्ति को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रथम की टीम ने 33 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इन दोनो पर परिवादी से डेथ क्लेम राशि की एफडी तुड़वाने की स्वीकृति देने के बदले यह रिश्वत लेने का आरोप है। उधर,इस कार्रवाई से श्रम विभाग स्टॉफ में खलबली मच गई।

श्रम विभाग में इन दोनों के रिश्वत लेते पकड़े जाने पर मचा हड़कंप फोटो अंकुर 


एसीबी प्रथम सूत्रों ने बताया कि सरदार नगर निवासी मोइनुद्दीन खां के साले की डेथ क्लेम की सास फरीदा बेगम के नाम की दो-दो लाख रुपये की दो एफडीआर थी। इस एफडीआर को समय पूर्व तुड़वाने के लिए मोइनुद्दीन ने कार्यालय उप श्रम आयुक्त के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बापूनगर निवासी नरेंद्रकुमार पुत्र नंदलाल लखारा से संपर्क कर स्वीकृति चाही। स्वीकृति देने के लिए उन्होंने 40 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की। वहीं प्राईवेट व्यक्ति जवाहरनगर निवासी अशोककुमार आचार्य ने इस काम को कराने की एवज में दस हजार रुपये मांगे। दस सितंबर को परिवादी को भेजकर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। इस दौरान नरेंद्र लखरा ने राशि के 10 प्रतिशत के हिसाब से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। परिवादी के निवेदन पर 30 हजार रुपये में सौदा हुआ, जबकि प्राईवेट व्यक्ति ने दस हजार रुपये मांगे। एसीबी ने सत्यापन के बाद गुरुवार को ट्रैप की योजना तैयार की। डीएसपी पारसमल पंवार के नेतृत्व में एसीबी टीम ने परिवादी मोइनुद्दीन को 33 हजार रुपये देकर श्रम विभाग कार्यालय भेजा। जहां प्राईवेट व्यक्ति अशोककुमार आचार्य ने परिवादी से 33 हजार रुपये की रिश्वत ग्रहण की। उसने यह राशि अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लखारा के ऑफिस में रखी आलमारी में रख दी। उधर, परिवादी का संकेत पाकर एसीबी टीम मौके पर पहुंची और आलमारी से रिश्वत राशि जब्त कर लखारा व आचार्य को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में डीएसपी पंवार के साथ सब इंस्पेक्टर राजेशकुमार आचार्य, एएसआई रामपाल तेली, दीवान खालिद मोहम्मद, कांस्टेबल राजवीर, गजेंद्र सिंह शामिल थे। 

Similar News