कार डेकोर शॉप में आग, 35 लाख का नुकसान, अंधड़ से बिजली तार टकराकर टूटने के बाद हुआ शॉर्ट सर्किट

Update: 2024-05-12 12:46 GMT

 मांडलगढ़ अशोक साहू। मांडलगढ़ कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर सर्किट हाउस के नजदीक एक कार डेकोर शॉप में लगी भीषण आग से 35 लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया। वहीं भवन को भी नुकसान पहुंचा है। आग पर दमकल की मदद से काबू पाया। बताया गया है कि अंधड के चलते बिजली के तार टकराने के बाद टूट गये। इसके चलते बिजली लाइन में हुये शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ।

हीरालाल तेली की हाइवे किनारे कार डेकोर शॉप है। शॉप के सामने स्थित नीम के पेड़ के ऊपर से बिजली की हैवी लाइन गुजर रही है । लाइन के तार ढीले पड़े हैं और पेड़ की टहनियां बढ़ी हुई थी। शनिवार रात 11 बजे तेज हवा और अंधड़ के चलते बिजली के तार आपस में टकरा गये। इसके चलते बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे तेली की कार डेकोर शॉप में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। इस भीषण आग पर काबू पाने दो दमकलें मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भीषण आग के चलते कार डेकोर शॉप के पास वाले भवन की की पट्टियां टूट कर नीचे गिर गई । भवन ध्वस्त हो गया और नजदीक का भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ। तेली ने आग से 35 लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है।

Similar News