अस्थियां विसर्जन करने जा रहे लोगों की कार की ट्रक से भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल

Update: 2024-05-19 09:35 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पचानपुरा से अस्थियां विसर्जन करने बिसलपुर जा रहे लोगों की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गये, जिन्हें देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से एक घायल की हालत गंभीर होने से उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। हादसा, हनुमान नगर थाने के अमरवासी पेट्रोलपंप के पास रविवार को हुआ।

हनुमानगर थाने के सहायक उप निरीक्षक दुर्गालाल ने बीएचएन को बताया कि पचानपुरा के एक व्यक्ति की मौत पिछले दिनों हो गई थी। बाहरवें के बाद परिजन रविवार को अस्थियां विसर्जन करने बिसलपुर जाने के लिए कार से रवाना हुये। हनुमान नगर थाना इलाके में अमरवासी पेट्रोल पंप के नजदीक एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार में सवार पचानपुरा निवासी गोपाल 30 पुत्र भवाना गुर्जर की मौत हो गई। जबकि गोपाल का भाई किशनलाल गुर्जर, पचानपुरा के तेजमल पुत्र मिठूलाल गुर्जर, कार चालक धमर्राज पुत्र कल्याण मीणा निवासी रामपुरा व फोरू पुत्र नंदा गुर्जर निवासी जोरजी का खेड़ा घायल हो गये। इन सभी को देवली अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। एक घायल को हालत गंभीर होने से हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है। उधर, पुलिस का कहना है कि गोपाल, एक माह के बेटे का पिता था। पुत्र मिठूलाल गुर्जर, कार चालक धमर्राज पुत्र कल्याण मीणा निवासी रामपुरा व फोरू पुत्र नंदा गुर्जर निवासी जोरजी का खेड़ा घायल हो गये। इन सभी को देवली अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। एक घायल को हालत गंभीर होने से हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है। उधर, पुलिस का कहना है कि गोपाल, एक माह के बेटे का पिता था। 

Similar News